
बलिया। बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर में लगी आग के बाद विस्फोट भी हुआ। इस हादसे में एक छात्रा समेत पांच महिलाएं झुलस गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस ने घटना की जांच करने की बात कही है। हादसे की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।