हापुड। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनपद के अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। यह रक्तदान शिवर ऐसे असहाय लोगों के लिए लगाया गया जो किसी दुर्घटना का या किसी बीमारी के चलते जब भी उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है और वह रक्त नहीं खरीद पाते ऐसे लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के मक़सद से इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया।
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद की विश्व हिंदू परिषद की टीम ने एक अस्पताल में ब्लड कैंप का आयोजन किया तथा गरीब असहाय परिवार के लिए रक्तदान किया। वहीं शिविर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जो लोग रक्त की कमी के चलते रक्त नहीं खरीद पाते और ईश्वर को प्यारे हो जाते हैं ऐसे ऐसे लोगों के लिए इस शिविर के माध्यम से निशुल्क रक्त दान किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद सभी पदाधिकारी और सदस्य ऐसी स्थिति में जब कोई रक्त की कमी के कारण अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा हो उसकी सूचना मिलते ही रक्त देने के लिए तैयार रहते हैं वही हमारे संवाददाता के पूछने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि उनकी संस्था सन 1990 से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है और ऐसे असहाय लोगों के लिए जो किसी दुर्घटना का शिकार होने के बाद या किसी भी ऐसी परिस्थिति में जब उनको रक्त की आवश्यकता पड़े और वह रक्त खरीदने में असमर्थ हो तथा जिंदगी और मौत के बीच में खड़े हो ऐसे ऐसे लोगों को निशुल्क रक्तदान करके उनकी जिंदगी बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।