You are here
Home > breaking news > ओवैसी ने भाजपा को बताया ड्रामा कंपनी

ओवैसी ने भाजपा को बताया ड्रामा कंपनी

Share This:

ओवैसी ने भाजपा को बताया ड्रामा कंपनी
नरेश तोमर
, महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को ड्रामा कंपनी बताया। ओवैसी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के कमजोर होने के कारण सफल हुई है। ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी समाप्त होने के कगार पर है, इसमें अब लड़ने की क्षमता नहीं रह गई है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने सवाल किया कि जब इंदिरा गांधी द्वारा बनाए गए कानून को मोदी सरकार द्वारा बदला गया, तब वह (कांग्रेस) कहां थी। सांसद ओवैसी ने आरोप लगाया कि आतंकवाद के नाम पर अब लिस्ट निकाली जाएगी, जिसपर किसी का नाम लिखा जाएगा, तो उसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा। उसका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा। वह अदालत का दरवाजा नहीं खटखटा पाएगा। कोर्ट उसे आतंकवादी घोषित करेगा। भाजपा ने ऐसा कानून लाया और कांग्रेस ने समर्थन कर दिया।

Leave a Reply

Top