You are here
Home > breaking news > पीएम नरेंद्र मोदी ने दी विपक्ष को चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी विपक्ष को चुनौती

Share This:

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी विपक्ष को चुनौती
नरेश तोमर,
महाराष्ट्र के जलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष में दम है तो अपने घोषणा पत्र में लिखे कि वह 370 लागू करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया को नए भारत का नया जोश दिखने लगा है। आज दुनिया में नए भारत का जो जलवा है, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरे करोड़ों देशवासी हैं।
अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की भाषा पड़ोसी देश की तरह हो गई है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने उनका रुख स्पष्ट नहीं है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो विपक्ष अपने घोषणापत्र में 370 और तीन तलाक लागू करने की बात लिखे। उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं- आपमें अगर हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये एलान करें कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। पांच अगस्त के निर्णय को हम बदल देंगे। वर्ना ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। जनसभा के दौरान पीएम ने महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की सरकार के कामकाज की तारीफ की। उन्होंने एक बार फिर भारी बहुमत से भाजपा गठबंधन की सरकार को जीताने की अपली लोगों से की।

Leave a Reply

Top