You are here
Home > breaking news > व्यापारी से हुई लूट का खुलासा

व्यापारी से हुई लूट का खुलासा

Explanation of the looted businessman

Share This:

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व दिनांक 4 जनवरी की रात्रि को कपड़ा व्यापारी सरफराज से मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में जानी नहर पूल पर क्वालिस सवार हथियार बंद बदमाशों ने सरफराज की गाड़ी इनोवा सहित करीब 2.5 लाख मूल्य का कपड़ा ,कैश, मोबाइल फ़ोन आदि लूट लिया था। आज उक्त लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूटा गया लाखों का पूरा माल(कपड़ो के थान, लेडीज शूट), इनोवा कार, मोबाइल फोन,कैश तथा बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त कवालिस गाड़ी व अवैध तमंचे बरामद किया गया…
पत्रकारों से वार्ता कर एसपी देहात ने बताया लूट के बाद से ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई थी जीनके सफल प्रयास से आज आरोपियों को पकड़ लिया गया

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply