लखीमपुर खीरी के मैलानी के जंगल मे एक महिला और उसकी मासूम बच्ची के अधजले शव मिलने के मामले का खुलासा मैलानी पुलिस ने कर दिया है ।ब्लाइंड मर्डर में एक टूटे मोबाइल की ई एम आई की मदद से पुलिस ने महिला के दूसरे पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो जब शवो की शिनाख्त भी न हो पाए ऐसे में खुलासा बेहद मुश्किल था लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को आखिरकार सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि महिला गाज़ियाबाद में रहती थी ।जिसके साथ पहले पति से एक बच्ची भी थी।जिसके बाद आरोपी ने महिला से दूसरी शादी कर ली थी।महिला के अवैध संबंधों के शक में दूसरे पति ने पूरे हत्याकांड का ताना बाना बुना और महिला से मैलानी में किसी से पैसे लेकर मुंबई जाने की बात कही।जिस पर महिला तैयार हो गयी और महिला को बच्ची सहित लखीमपुर लाकर जंगल के किनारे एकांत में पहले तो तमंचे से मारने का प्रयास किया जब इसमें आरोपी असफल रहा तो उसने गला दबाकर पहले तो महिला की हत्या की उसके बात कोई सबूत न बचे इसलिए बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया उसके बाद महिला के कपड़ो को शव पर डालकर उसमे आग लगा दी।ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक ने मैलानी पुलिस की सराहना की है।
स्वतंत्र शुक्ला