लंबे वक्त से बीमार चल रहे मशहूर अभिनेता कादर खान का कनाडा में निधन हो गया. उनके बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मेरे पिता अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के कारण कनाडा के समय के अनुसार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे उनका निधन हो गया. वह दोपहर में कोमा में चले गए थे. वह 16-17 सप्ताह तक अस्पताल में थे.”
दुखद और निराशाजनक है उनका जाना…’
अमिताभ ने अपने ट्वीट में कादर खान के जाने का दुख जाहिर किया तो साथ ही उनकी तारीफ भी की और अपनी सक्सेस का क्रेडिट भी दिया। अमिताभ लिखते हैं-“कादर खान गुजर गए। दुखद और निराशाजनक खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह प्रतिभा के धनी और फिल्मों के लिए समर्पित कलाकार थे। वह गजब के लेखक थे। मेरी ज्यादातर कामयाब फिल्में उन्हीं ने लिखीं। मेरे अजीज दोस्त और गणितज्ञ भी थे।”
अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कादर खान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘कादर साहब के जाने का मुझे बहुत दर्द है. मैंने उनके साथ बहुत सारी फिल्में की हैं. वो मेरे सीनियर थे. कादर खान से मुझे जिंदगी और फिल्मों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला.’