मेरठ में आज एक कथित रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने मिट्टी के तेल खुद पर छिड़ककर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई इसके बाद करीब आधे घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया। थाना क्षेत्र में प्लॉट दिखाने के बहाने कुछ दबंगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है पुलिस जांच की बात करे तो महिला ने लोगों को फंसाने के लिए गैंगरेप की बात कर रही है। महिला का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला आरोपियों से मोटी रकम की डिमांड कर रही है।पुलिस अधिकारियों की मानें तो एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में महिला को हिरासत में ले लिया गया है और अब जेल भेजा जा रहा है। वहीं जिन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया उनके तथ्यों की जांच के लिए यह जांच महिला थाना को सुपुर्द कर दी गई है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ