You are here
Home > breaking news > गाजीपुर मे करोड़ो रूपये निवेश करेगी यह कम्पनी

गाजीपुर मे करोड़ो रूपये निवेश करेगी यह कम्पनी

The company will invest Rs. Crore in Ghazipur

Share This:

टेक्नोलाजी के क्षेत्र मे बहुत जानी पहचानी तथा महत्वपूर्ण कम्पनी हुवावे गाजीपुर मे करोडों रुपये की लागत से स्कील सेंटर स्थापित करेगी। इस बात की जानकारी आज रेल व संचार राज्य मंत्री मा मनोज सिन्हा ने हुवावे कम्पनी की हेड भावना जी के साथ अपनी शुक्ष्म वार्ता मे आज सुबह ओपियम फैक्ट्री के अतिथि गृह मे बताई उन्होंने कहा कि हुवावे कम्पनी गाजीपुर मे इससे पहले भी कार्पोरेट शोसल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गाजीपुर मे शौचालयों के निर्माण व ई एजुकेशन से समबंधित कार्य कर रही है।और अब यहाँ के युवाओं के कौशल विकास मे सहयोग के लिए एक बडा स्कील सेंटर बना कर देने जा रही है।
वार्ता के दौरान हुवावे की हेड मिस भावना ने बताया कि सी एस आर प्रोग्राम के अंतर्गत गाजीपुर मे हमारी कम्पनी पिछले तीन वर्षों से काम कर रही है।जिसमे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हमने गाजीपुर के लगभग 70 स्कूलों मे शौचालय निर्माण तथा काफी विद्यालयों मे ई एजुकेशन के तहत कम्प्यूटर उपलब्ध कराया है तथा इसी क्रम मे कार्य को बढाते हुए हम एक करोड़ रुपये की लागत से गाजीपुर मे अपनी सहायक एन जी ओ पार्टनर प्लान इंडिया के द्वारा स्कील सेंटर खोलने जा रहे है।जिसमें सर्वेक्षण कराकर मोबाइल व टेलिकॉम के क्षेत्र मे सेंटर की स्थापना करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय व मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा भी मौजूद रहे।

सुनील सिंह
गाजीपुर

Leave a Reply

Top