उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ बदमाशों के आगे लाचार नजर आती है वहीँ उसकी दबंगई सीधे साधे आम लोगों पर नजर आती है। ताजा मामला अलीगढ के खैर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी यानि सीओ अनुज का है। यहाँ अतिक्रमण हटाने गए सीओ अनुज चौधरी दुकानदारों के ऊपर अपनी दबंगई दिखाते हुए पिस्तौल लहराते हुए नजर आये। सीओ साहब की ये दबंगई उन दुकानदारों के लिए थी जिन की गलती ये थी कि उन्होंने अपनी दूकान की सीमा से ज्यादा सामान बाहर सड़क पर निकाल लिया था। इस अतिक्रमण को हटाने सीओ साहब इलाके के थानेदार व् अन्य स्टाफ को लेकर पहुंचे थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ साहब की ब्यापारियों से नौक झौंक हो गई। फिर क्या था सीओ साहब ने तुरंत अपनी पिस्तौल निकाल ली और लहराते हुए ब्यापारियों को हड़काने लगे। कुछ देर बाद वहां ब्यापारी नेता पुरुषोत्तम गर्ग पहुँच गए। उनसे भी पुलिस की बहस हुई। पुलिस का ब्यवहार देख वहां मौजूद ब्यापारियों ने नारेबाजी की तो पुलिस वालों ने उनको डंडे ले कर दौड़ा दिया। पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया की सीओ अनुज चौधरी और थानेदार छोटेलाल का ब्यवहार इतना खराब है की वो गन्दी गन्दी गालियां आम लोगों को देते हैं। वहीँ बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने मामले की जांच करा कार्यवाही कराने की बात कही है,हालाँकि उन्होंने ब्यापारियों को भी नसीहत दी।
इस मसले पर जब हमने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से बात की तो कहा कि अतिक्रमण करने वाले ब्यापारियों ने सीओ को घेर लिया था जिस वजह से उन्होंने पिस्तौल निकाली। ब्यापारियों पर पिस्तौल लहराने की बात गलत है। उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
अजय कुमार
अलीगढ