विवादों में फंसे फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर सफाई दी है। शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने जो भी कहा था, वह एक चिंतित भारतीय के तौर पर कहा था। इस बार मैंने ऐसा क्या कह दिया, जिस पर मुझे गद्दार कहा जा रहा है? मैंने उस देश के बारे में अपनी चिंता जाहिर की, जिसे मैं प्यार करता हूं। वह देश जो मेरा घर है। यह आखिर अपराध कैसे हो गया?’
भीड़ हिंसा मामले में बयान देकर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह विवादों में फंस गए हैं। नसीर ने पिछले दिनों दिए बयान में कहा कि देश में अब डर लगने लगा है। उन्होंने कहा था कि कई जगहों पर पुलिस अफसर से ज्यादा गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है। शाह ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। कानून को अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गई है।
शाह ने कहा था कि मुझे डर लगता है कि कल को मेरे बच्चे बाहर निकलेंगे तो भीड़ उन्हें घेरकर पूछ सकती हो कि तुम कौन हो? हिंदू या मुसलमान? ऐसे में वह क्या जवाब देंगे। इस स्थिति में सुधार की जरूरत है और जिन्न को बोतल में बंद करना होगा। गौरतलब है कि शाह की इस टिप्पणी के बाद से ही लोग उन्हें घेरने लगे थे।