पाकिस्तान से कई ऐसी खबरें आती हैं, जो भारत में काफी वायरल होती हैं पाकिस्तान के रिपोर्टर की वीडियो इस समय भारत में काफी वायरल हो रहा है। हफीज अपने अंदाज में रिपोर्टिंग करके दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकृषित करते हैं। हफीज हर बार कुछ ऐसे अंदाज में रिपार्टिंग करते हैं कि कोई न कोई विवाद जरूर पैदा हो जाता है। हफीज एक बार फिर अपनी रिपोर्टिंग के लिए सोशल मिडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं।
अमीन हफीज लाहौर में गधों के बढ़ते व्यवसाय को लेकर रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। ये रिपोर्ट बताती है कि गधों की संख्या के मामले में पाकिस्तान विश्व में तीसरे स्थान पर है। इस दौरान अमीन हफीज गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करते नजर आए। उन्होंने रिपोर्टिेंग करते वक्त पाकिस्तान में गधों की संख्या के बारे में बताया। अपनी रिपोर्टिंग के दौरान हफीज लोगों से बातचीत करने के बाद गधे की पीठ पर बैठकर कैमरे के सामने बोलते नजर आ रहे हैं। इसमें वे कह रहे हैं, लाहौर में गधे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाहौर में 41 हजार से ज्यादा गधे हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने गधों के लिए अस्पताल खोल दिया है। जहां न सिर्फ बीमार गधों का फ्री में इलाज होता है, बल्कि बीमारी से बचाया जाता है। अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- ‘गधों की सेहत के लिए ये अस्पताल बनाया गया है। गधों को सेहतमंद बनाने के लिए उनको दवाईयां पिलाई जा रही हैं.’ लाहौर में अस्पताल खुलने से गधे के मालिक काफी खुश हैं। पाकिस्तान में माल ढोने के लिए ज्यादातर गधों का इस्तेमाल किया जाता है।
हफीज के इस वीडियो को पाकिस्तान के एक अन्य पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर पर शेयर किया है।