हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में सरकार बनाते ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक्शन में आ गए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भूपेश बघेल ने शपथ के कुछ घंटों बाद ही किसानों के कर्ज माफ करने का आदेश जारी कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इससे खासे उत्साहित दिखे. पत्रकारों के पूछे जाने पर कि ‘क्याचुनावी वादे पूरे होने शुरू हो गए’, इसपर राहुल गांधी ने कहा कि देखाआपने, शुरू होगया न काम.कर्जमाफी के अलावारोजगार पैदा करने के लिए भी फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि 6 घंटे मेंहमने अपना चुनावी वादा पूरा किया है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थानमें भी जल्द ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, सभीविपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे। अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों को एक रुपये की भी छूट नहीं दी है।’ राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान में एक तरफ मजदूर किसान हैं तोदूसरी तरफ 15 -20 अमीर है. मोदी जी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 लोगों के जेब में डाला है. हमारी चुनाव मेंजीत हिंदुस्तान के गरीब जनता की है. मोदी जी के दो हिंदुस्तान हैं.एक हिंदुस्तान 15-20 लोगों का कर्ज माफी का, दूसरा गरीब लोगों का और किसानों का है.हमनें वादा किया किया था दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. दो राज्योंमें छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्यों में भी जल्द कर्ज माफ होगा. मोदी जी चारसाल से पीएम हैं, किसान का एकरुपया माफ नहीं किया.
मध्यप्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ कर दिया गया. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर करीब 30 लाख से ज्यादा किसानों पर पड़ेगा. कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी. नए उद्योग लगाने पर या मध्य प्रदेश में निवेश करने पर उद्योगपतियों को सिर्फ तभी सब्सिडी मिलेगी जब उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा.
राफेल डील मुद्दे पर राहुल ने कहा, ‘उद्योगपतियों को राफेल मामले में चोरी करके पैसा दिया गया है. उसकी जांच होगी. मोदी जी राफेल मुद्दे पर भाग रहे हैं. पीएम बताएं कि उन्होंने किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? और कब तक करने जा रहे हैं? मोदी जी के पास च्वाइस थी कि वह कर्जा माफ करें या चोरी करें. उन्होंने राफेल और नोटबंदी के माध्यम से पैसे चुराए और किसानों का कर्जा माफ नहीं किया.’
सिख दंगों परआए फैसले के बारे में सवाल पूछा गया तो राहुल ने कहा कि दंगों को लेकर मेरा स्टैंडसाफ है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ नरेंद्र मोदी को लेकर है. जिन्होंने किसानों काकर्जा माफ न करने की बजाय उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया.