बिलासपुर पुलिस को एक एहम कामयाबी मिली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बोलेरो कार से उत्तराखंड से तस्करी कर लायी जा रही एक लाख रुपये कीमत की 25कुन्तल खैर की लकड़ी पकड़ी. कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार. रामपुर के कोतवाली बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली के उत्तरखंड से एक कार द्वारा खैर की लकड़ी लाये जाने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी और डिबडिबा मोड़ पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी इसी दौरान एक बुलेरो कार चालक को कार रोकने का इशारा किया इसके बाद वे कार को और तेज़ी से भगा कर ले जाने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो कुछ दूर जानेएपर कार चालक कार को हाइवे किनारे खड़ा कर जंगल की और फरार हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 25गोटे खैर की लकड़ी के बरामद हुए जिनको कार में छुपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार खैर की लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये है.पुलिस ने बुलेरो कार के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार को सीज़ कर दिया है.
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी