विधानसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की 200 और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई।. राजस्थान विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम है, क्योंकि यहां बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है.
Hyderabad: Asaduddin Owaisi casts his vote at polling booth no. 317 at Mailardevpally, Shastripuram. #TelanganaElections pic.twitter.com/CbQDQFbxjT
— ANI (@ANI) 7 December 2018
वहीं कांग्रेस के लिए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जीत हासिल कर पटरी पर लौटने का मौका है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीत की उम्मीद लगाए बैठी हैं और उनका दावा है कि फिर से बीजेपी की वहां जीत होगी.
Shajha, a 105-year-old woman casts her vote at a polling booth in Kishanpura, Jaipur. Family says,”There is no facility of wheel chair in this polling booth. We had to carry her inside the polling station so that she could vote.” #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/WnVkaEfuQB
— ANI (@ANI) 7 December 2018
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी।
Rajasthan: Voters create ruckus at polling booth no. 253 and 254 in Ahor constituency of Jalore as voting has been halted following EVM malfunction. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/v67aloFU9B
— ANI (@ANI) 7 December 2018
बता दें कि तेलंगाना की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां यह दूसरा विधानसभा चुनाव है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ ही तेलंगाना में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। हालांकि, आज हो रही वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Rajasthan: EVM is being replaced at polling booth no. 172 in Bikaner’s Kisamidesar following a technical issue. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/0JnXXALwuE
— ANI (@ANI) 7 December 2018
Actor Chiranjeevi stands in a queue to cast his vote at polling booth no. 148 in Jubilee Hills, Hyderabad. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/mcjiXL12mr
— ANI (@ANI) 7 December 2018
राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, यहां लोगों ने गत 20 वर्षो से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है, वहीं तेलंगाना में टीआरएस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की चुनौतियों का सामना कर रही है.