You are here
Home > breaking news > महिलाओं के शोषण उत्पीड़न की कोई वारदात स्वीकार नहीं – रामसखी कठेरिया

महिलाओं के शोषण उत्पीड़न की कोई वारदात स्वीकार नहीं – रामसखी कठेरिया

महिलाओं के शोषण उत्पीड़न की कोई वारदात स्वीकार नहीं महिलाओं के शोषण उत्पीड़न की कोई वारदात स्वीकार नहीं - रामसखी कठेरियारामसखी कठेरिया

Share This:

मथुरा के स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर महिलाओं के उत्पीड़न, शोषण व घरेलू हिंसा के मामलों में सुनवाई करने आयीं महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया जहाँ  उन्होंने कहा कि महिला आयोग अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाया जाय और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाय। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही करने में आयोग कोई कसर नहीं छोड़ेगा। महिलाओं की समस्याओं के लिए में हरदम उपलब्ध हूं और मीडिया से भी अनुरोध करती हूं कि यदि आपको कहीं भी ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो कृपया हमें अवगत कराएं।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्र, महिला थानाध्यक्ष नरेन्द्री सैनी, सदर एसओ धर्मेंद्र दहिया आदि उपस्थित रहे।

हेंमत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply