प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अर्जेंटीना के ब्यूनो आयर्स में चल रहे जी.20 शिखर सम्मेलन में मौजूद है, शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया, बैठक में तीनों नेताओं ने महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और आतंकवाद की चुनौतियों पर चर्चा की।
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, जापान, अमेरिका, भारत (‘जेएआई’) की बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित है, ‘जेएआई’ का अर्थ जीत शब्द से है।’ इस त्रिपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने भारत के विकास और उसकी गाथा की तारीफ की। तीनों नेताओं ने संपर्क, स्थायी विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री और साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक व बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, जी-20 समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर भी चर्चा की और उसके खिलाफ दुनियाभर के सभी विकासशील देशों से एकजुट होने की अपील की। साथ ही मोदी ने उन खतरों की ओर भी ध्यान दिलाया, जिनका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है। मोदी के मुताबिक, इनमें आतंकवाद और वित्तीय अपराध दो सबसे बड़े खतरे हैं।