You are here
Home > breaking news > मथुरा जनपद में एक व्यक्ति की मिली जली हुई लाश, पुलिस ने एक बाइक बरामद की

मथुरा जनपद में एक व्यक्ति की मिली जली हुई लाश, पुलिस ने एक बाइक बरामद की

मथुरा जनपद में एक व्यक्ति की मिली जली हुई लाश, पुलिस ने एक बाइक बरामद की

Share This:

मथुरा जनपद में इन दिनों जली हुई लाशों का मिलना बदस्तूर जारी है ताजा घटना थाना वृंदावन क्षेत्र की है जहां एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई मिली घटनास्थल के समीप से ही पुलिस ने एक बाइक बरामद की है जिसका पता आगरा एत्माउद्दौला बताया जा रहा है ।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रीति सिंह व इंस्पेक्टर वृंदावन मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए । पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम बुलाई गई जिसने कपड़ों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया । घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर प्रीति सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति की लाश मिली है पास से ही बरामद बाइक के माध्यम से शिनाख्त कराई जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे को कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इससे पूर्व में चौकी जैंत क्षेत्र के गॉव नगला सुम्मेरा के समीप जलते अलाव में एक व्यक्ति का शव मिला था तो वहीं थाना राया क्षेत्र में एक व्यक्ति का जला हुआ शव भूसे से बरामद किया गया था इन सब घटनाओं के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं अब देखना होगा कि कब पुलिस इन घटनाओं में लिप्त लोगों का पर्दाफाश करने में कामयाब होती है ।

हेमंत शर्मा हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top