You are here
Home > breaking news > डीजीपी उत्तर प्रदेश ने किया मथुरा का निरीक्षण

डीजीपी उत्तर प्रदेश ने किया मथुरा का निरीक्षण

डीजीपी उत्तर प्रदेश ने किया मथुरा का निरीक्षण

Share This:

शुक्रवार की सुबह मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मथुरा पुलिस की विभिन्न क्रियाकलापों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधों पर नियंत्रण लगाने एवं जनता के समक्ष पुलिस की बेहतर स्वरूप को बनाने के संबंध में चर्चा की. शुक्रवार को मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मथुरा पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मथुरा के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नवीनतम पुलिस बैरक भवन का उद्घाटन किया एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशों पर चलाई गई ईगल स्क्वायड का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मथुरा की यातायात व्यवस्था के बारे में विशेष रूप से अधिनस्थों से जानकारी ली एवं जनपद में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर एवं सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए मथुरा आए. पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश एंड है पुलिस लाइन में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल भी बांटे साथी पत्रकारों से वार्ता करते हुए. उन्होंने उत्तर प्रदेश में हर सूरते हाल में अपराधों पर नियंत्रण करने की बात कही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को अब तकनीकी उपकरणों के साथ भी जोड़ दिया गया है. साथ ही अगले स्क्वायड एवं यूपीएससी सेवाओं को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में व्याप्त होने वाले अपराधों पर नियंत्रण लगाने की भरपूर कोशिश की जा रही है.साथ ही उन्होंने कहा के इस वर्ष संपन्न होने वाले मेले विगत 10 वर्षो की अपेक्षा में अपने आप एक मिसाल है बिना किसी दंगे और निर्भयता के उन्हें पूरा किया गया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह की जो भी खामियां हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा.

हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top