You are here
Home > breaking news > गरीबों को पहचान दिलाने के सबसे बड़ा काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया- अमर सिंह

गरीबों को पहचान दिलाने के सबसे बड़ा काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया- अमर सिंह

गरीबों को पहचान दिलाने के सबसे बड़ा काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया- अमर सिंह

Share This:

जौनपुर में आज एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे अमर सिंह। इस कार्यक्रम कि मंच के पीछे बैनर भी लगा था जिसमें अमर सिंह के दोनों तरफ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई थी । अमर सिंह ने मंच से बीजेपी सरकार की योजनाओं की खूब तारीफ की । उन्होंने उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना और यहां तक की गरीबों के लिए आयुष्मान भारत की तारीफ की ।वहीं गरीबों को पहचान दिलाने के सबसे बड़ा काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । 2019 के चुनाव के लिए सवर्ण को मनाने का काम भी किया । उन्होंने sc-st मुद्दे और राम मंदिर के मुद्दे पर नाराजगी दूर करने की कोशिश की और यह भरोसा भी जताया क्योंकि अगर कहीं और वोट गया तो  उससे फायदा बुआ और बबुआ को होगा जोकि आपके लिए हित में नहीं होगा।

मीडिया के सवाल पर अमर सिंह ने राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की और कहा कि देश में ऐसा सशक्त व्यक्ति है जिस के डर से सांप बिच्छू गुर्जर सब एक जगह इकट्ठे हो गए हैं। जब 2019 के लोकसभा चुनाव में समर्थन की बात की तो अमर सिंह नमो-नमो का जाप करने लगे।

अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top