You are here
Home > breaking news > किसानो को डीएम ने भेजा नोटिस, बड़ी कार्यवाही की दी किसानो को चेतावनी। 

किसानो को डीएम ने भेजा नोटिस, बड़ी कार्यवाही की दी किसानो को चेतावनी। 

किसानो को डीएम ने भेजा नोटिस, बड़ी कार्यवाही की दी किसानो को चेतावनी। 

Share This:

यूपी के रामपुर में  किसान अपने खेतों में प्याली जलाने से बाज़ नही आ रहे जिससे ज़िले में काफी प्रदूषण उत्पन हो रहा है जिससे खफा ज़िला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी किसानों को चेतावनी दी है अगर जल्द किसान नही सुधरे तो किसानो पर बड़े जुर्माने के साथ कार्यवाही की जाएगी। जबकि डीएम ने 50 हज़ार रुपये का जुर्माने का नोटिस किसानों को भेज दिया है।  इस समय ज़िले में ज़हरीली आबो हवा पहल रही है जिससे लोगो बीमार भी हो रहे है जिससे डीएम काफी नाराज है।
रामपुर के स्वार तहसील ओर बिलासपुर तहसील में काफी किसान खेतो में पड़ी प्याली जला रहे है और वात वरण में प्रदूषम फैला रहे है। आप खुद देख सकते ही यह तस्वीरे कैसे अपने खेतों में किसान प्याली जला रहे है और कैसे वातावरण में प्रदूषण फेल रहा है। यह हाल है ज़िले का तो कही न कही डीएम की नाराजगी जाईज़ है। किसान चंद पैसे बचाने के लिए लोगो की ज़िंदगी से ख़िलाबाढ़ कर रहे है।
 जब हमने इस मामले में किसान से बात की तो उसने कहा कि 200 रुपये अकड़ के हिसाब से ट्रक वाला जुताई के पैसे ले लेता है हम कहा से दे यह पैसा। ही इस मामले में डीएम ने पत्रकारों से बात कर कहा कि में चेतावनी दे रहा हु अगर किसान प्याली जलाने से बाज़ नही आये तो बड़ी कार्यवहीं की जाएगी, ओर 50 हज़ार रुपये के जुर्माने में नोटिस किसानों को भेज दिए गए है।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top