छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में आज सुबह से मतदान जारी है। कुछ तकनीकि खामी के बाद मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। बता दें कि नक्सल प्रभावित इन 90 में से 18 सीटों पर 2013 में कांग्रेस 12 सीट जीतने में कामयाब रही थी। इस बार नतीजे किसके पाले में आते है ये तो खैर समय ही बताएगा, लेकिन लोगों में वोटिंग को लेकर इन सीटों पर कोई ख़ास उत्साह नहीं देखा जा रहा है। 10 बजे तक 10.7 फीसद मतदान की खबर आ रही है, जो बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन इन सीटों और एरिया के हिसाब से ठीक ही कह सकते है। 2018 में पांच राज्यों के चुनाव का ये पहला चरण है। इसमें छत्तीसगढ़ की 90 में से 18 नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान जारी है। खबर मिली थी कि एक मतदान केंद्र के बहार कुछ धमाका भी हुआ था, लेकिन मतदान प्रभावित होने की कोई खबर नहीं है। कुछ रुकावटों के कारण कुछ स्थानों पर मतदान देरी से शुरू हुआ था।
कांकेर के अतिसंवेदनशील दुर्गकोंदल के हिलचुर मतदान केंद्र में पहले घंटे में 58 लोगों ने वोट डाला, यहां 13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। तहसीलदार प्रियंका देवांगन ने की इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यहां रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद है।