बरसठी थाना क्षेत्र के दो जिलों के छोर पर स्थित आलमगंज बाजार में रविवार रात दो पक्ष अचानक आमने-सामने आ गए और बरसठी का आलमगंज बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। तथा एक कार को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना से बाजार सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन फायरिंग करने वाले वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने धू-धू कर जलती स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित आलमगंज बाजार में रात करीब साढ़े नौ बजे दो पक्षों में विवाद हो गया बताया जाता है कि, विवाद करने वाले लोगों में एक पक्ष भदोही जिले के जबकि दूसरे पक्ष के लोग स्थानीय थे। जिनके बीच शराब को लेकर विवाद हुआ। बात बढ़ने पर एक पक्ष ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दिया। अचानक बाजार में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत मच गया। बाजार में खुली दुकानों को भी लोग बंदकर भाग खड़े हुए। उधर एक पक्ष के लोगों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को आग के हवाले कर दिया। इस प्रकार अचानक हुए इस बवाल ने लोगों के दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया और लोग इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने की जुगत में लग गए।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी