अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव आज सुबह 9:00 बजे से शुरू हो चुके हैं, जो कि शाम 5:00 बजे तक चलेगा, वैलेट पेपर के जरिए मतदान किया जा रहा है, जिसके लिए 13 फैकल्टीज में मतदान केंद्र बनाये गए हैं, करीब 20,000 मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कैबिनेट व कोर्ट मेंबर के कुल 72 प्रत्याशियों के भविष्य का करेंगे फैसला, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए पांच-पांच और उपाध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशी है मैदान में, विमेंस कॉलेज की 3014 छात्राएं सिर्फ कोर्ट मेंबर के लिए डालेंगी मत, मतदान के बाद 7:00 बजे से एबी के यूनियन स्कूल में मतगणना होगी शुरू, देर रात 2:30 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है, इंतजामियां ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं जिला प्रशासन से भी अतिरिक्त पुलिस बल मांग कर लगाया गया है, 1920 में स्थापित एएमयू में 1920-21 में गठित हुआ था पहला छात्रसंघ, केएम खुदाबख्श चुने गए थे उस वक्त पहले छात्रसंघ अध्यक्ष मतदान के लिए छात्र-छात्राओं में दिख रही है खांसी खुशी,,,,प्रत्याशियों व मतदाताओं ने भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर खुशी जाहिर की।
अजय कुमार अलीगढ़
हिंद न्यूज टीवी