जौनपुर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला हॉस्पिटल में जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी मरीजों को फल वितरण करने पहुँचे फल वितरण के दौरान हॉस्पिटल में मरीजो ने शौचालय की दुर्व्यवस्था की शिकायत किया डीएम ने संज्ञान लेते हुए सीएमएस से तुरंत जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किया। उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया डीएम ने हॉस्पिटल के जनरल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर ,शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मरीज ने डीएम से शौचालय के दरवाजे, यूनिरल पार्ट गायब होने की शिकायत की जिसपर डीएम ने तुरंत सीएमएस को जांच के लिए आदेश दिए।
इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया की आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर फल वितरण किया गया. जिसके बाद हॉस्पिटल का निरीक्षण किए है। निरक्षण के दौरान कुछ कमियां और शिकायत मिली है जिसको जल्द ही दूर कर दिया जाएगा जो शिकायत मिली है सीएमएस को जाच का आदेश दे दिया है।
मरीज ब्रजेश कुमार ने कहा की मैं सुगर का मरीज हूं एक सप्ताह पहले दिखाने डॉ को दिखाने आया था शौचालय की स्थिति देखकर इसकी शिकायत मैने यहां के स्टाफ से की तो तब उन्होंने कहा की मरीज आते है और यूरिनल पार्ट निकालकर ले चले जाते है, हॉस्पिटल में सीसी टीवी कैमरा लगा है उसके बाद भी अस्पताल से शौचालय का दरवाजा और यूनिल पार्ट गायब हो रहा है लोग वीडियो देख पकड़ भी सकते है।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी