You are here
Home > breaking news > एसआई और पांच पुलिसकर्मियों पर लगा महिला के साथ छेडछाड व बदसलूकी का गम्भीर आरोप

एसआई और पांच पुलिसकर्मियों पर लगा महिला के साथ छेडछाड व बदसलूकी का गम्भीर आरोप

एसआई और पांच पुलिसकर्मियों पर लगा महिला के साथ छेडछाड व बदसलूकी का गम्भीर आरोप

Share This:

मथुरा (उत्तर प्रदेश): थाना नोहझील के बाजना चौकी इंचार्ज धीरज गौतम ओर SI मुनेन्द्र ओर 5 पुलिसकर्मी पर पत्नी के साथ छेडछाड ओर बदसलूकी करने का गम्भीर आरोप .कार मे गाँजा होने की सूचना पर कार रोककर की थी तीनो की गिरफ़्तारी.मारपीट ओर छेडछाड के बाद 2 लाख रु लेकर 12 घंटे बाद पुलिस पर छोडने का आरोप. घटना की पीडितो ने SP ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला से की शिकायत. SP ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने CO माँट को सोपी घटना की जांच. पीडित को न्याय का दिया आश्वासन .

योगी सरकार में मथुरा पुलिस की काली करतूत सामने आई है . घटना 25 सितंबर सुबह 11:00 बजे की है जब पीडित रवि अपने दोस्त नवरत्न और अपनी पत्नी प्रियंका निवासी खेडिया खुर्द अलीगढ़ , के साथ अपनी कार से अपनी बहन के यहां कुछ सामान देने के लिए मथुरा आ रहे थे तभी नौहझील थाना इलाके के खेरिया मोड़ पर बाजना चौकी इंचार्ज धीरज गौतम एसआई मुनेंद्र ओर 5 अन्य पुलिस कर्मीयो ने चेकिंग के बहाने पीड़ित की स्विफ्ट डिजायर कार को रोक लिया. और बताया कि हमें इस कार द्वारा गांजे की तस्करी की सूचना है . कार में भारी मात्रा में गांजा बताया है इस पर हम चेकिंग कर रहे हैं. पुलिसकर्मीयो ने धमकाते हुए कार से तीनों को बाहर निकाल लिया. जिसके बाद पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के एक प्राइवेट गाड़ी में पत्नी को वहां से लेकर चली गई. और दूसरी जगह रवि और उसके दोस्त नवरत्न को ले गई. रवि और नवरत्न के साथ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की और करंट लगाकर उसे नंगा कर पीटा .वहीं दूसरी तरफ पीड़ित की पत्नी के साथ भी पुलिसकर्मियों ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिसकर्मी पवन भाटी ने पीड़ित के घर फ़ोन कर तीनो को छोडने के बदले 2 लाख रु की डिमांड की.

पीड़ित के परिजन 2 लाख रु अलीगढ़ से लेकर नौहझील थाने पहुंचे .जहां पर करीब 12 घंटे बाद 2 लाख रु की रकम लेकर पति पत्नी ओर दोस्त को छोड़ दिया. पीड़ित घटना से सहमे हुए थे .उन्होंने अलीगढ़ जिले में ही अपना मेडिकल कराया .और आज सुबह से एसएसपी बबलू कुमार से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंच गए .लेकिन बबलू कुमार किन्ही कारणों से आज जन सुनवाई के लिए नहीं बैठे.. करीब 6 घंटे बाद उनकी मुलाकात एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला से पुलिस लाइन में हुई .एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार से पीड़ितों ने पूरी घटना के बारे में बताया .वहीं एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने पूरे घटना की जांच सीओ मांट को सौंप दी है और पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिया है.

इस घटना से यूपी पुलिस की कार्यशैली पर मथुरा पुलिस ने एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है .कि किस तरीके से बेरहमी से घटना को अंजाम दिया . और वहीं पीड़ित से 2 लाख रु लेकर 12 घंटे बाद थाने से छोड़ा . अब देखना यह होगा कि आला अधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या एक्शन लेते हैं .या फिर पीड़ित इसी तरह न्याय के लिए दर-दर भटकता है.

हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top