You are here
Home > breaking news > पारिवारिक कलह के कारण बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या

पारिवारिक कलह के कारण बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या

पारिवारिक कलह के कारण बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या

Share This:

शराब और पारिवारिक कलह अक्सर खूनी रूप ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ मेरठ में सामने आया जहां पिता द्वारा नशे में माँ के साथ मारपीट की जाती थी । इस बात से आवेश में आये बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी।

दरसल बीती 27 तारीख को जिस दिन करवाचौथ का पर्व था उस दिन मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के मछरी गांव में एक किसान सुंदरपाल की हत्या हो गयी थी। पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी और आज पुलिस ने फिलहाल इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे कुलदीप सहित मृतक की पत्नी कविता और नौकर शाबीर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पूछताछ मे सामने आया कि मृतक सुंदरपाल गुस्सैल प्रव्रत्ति का था और शराब पी कर घर मे मारपीट करता था। यहां तक कि ये भी सामने आया कुछ समय पहले उसने आवेश में इसी तरह अपनी बेटी की हत्या कर दी थी।हालांकि परिजनों ने उसे दबाते हुए आत्महत्या में दिखा दिया। ऐसे में इससे परेशान बेटे कुलदीप ने कुल्हाड़ी से अपने पिता की हत्या कर दी हालांकि आरोपी हत्या का आरोप एक दूसरे पर लगा खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं  फिलहाल पुलिस तीनो आरोपीयो को हत्या में शामिल मानते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top