बदायूं जिले के बिल्सी तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बीएलओ व सुपरवाइजरो के साथ बैठक की बैठक में दिशा निर्देश दिए गए की कल रविवार को बूथ दिवस है. जिसमें सभी बीएलओ अपने बूथ स्थलों पर जाकर महिलाओं व दिव्यांग लोगों के बोट बनाने का काम करें और नए पहचान पत्र बनाने का काम करें और कोई बीएलओ अपने बूथ स्थल पर अनुपस्थित रहता है. तो सुपरबाईजर उसकी रिपोर्ट बनाकर हमें प्रदान करें, उसके बाद लाल बहादुर सिंह ने कहा कि बीच-बीच बीएलओ के कार्यों की देखरेख करते रहे. और उन्होंने कहा अगर किसी बीएलओ का कार्य कुशल न पाया जाए या लापरवाही पाई जाए तो उसकी रिपोर्ट बनाकर हमें दें. जिससे की ऐसे बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
ABDHESH MISHRA BUDAUN
Hind News Tv