You are here
Home > breaking news > गाड़ियों का शीशा तोड़कर समान चोरी कर ले जाने वाले शातिर गैंग को पकड़ा

गाड़ियों का शीशा तोड़कर समान चोरी कर ले जाने वाले शातिर गैंग को पकड़ा

गाड़ियों का शीशा तोड़कर समान चोरी कर ले जाने वाले शातिर गैंग को पकड़ा

Share This:

मथुरा थाना वृन्दावन पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने पार्किग स्थलों व रोड पर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर समान चोरी कर लेजाने वाले गैंग के तीन शातिर अभियुक्तो को पकड़ा है. जिनके कब्जे से अवैध असलाह व नगदी भी बरामद की गई है.

मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे. चैकिंग अभियान में मथुरा की क्रिमनल इंटेलिजेंस विंग और थाना वृन्दावन पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को पकड़ा है. आपको बताते चले मथुरा जनपद में लुटेरों का गैंग काफी दिनों से सक्रिय था जोकि पार्किंग स्थलों पर खड़ी गाड़ियां और रोड पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उनका शीशा काटकर गाड़ी के अंदर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया करते थे. और सामान को लेकर फरार हो जाते थे . जिसके लिए पुलिस द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिससे कि गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले लुटेरों को पकड़ा जा सके चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तीन लुटेरे मथुरा जनपद में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं. जिस पर मथुरा की क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग व थाना वृंदावन पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तो को पकड़ लिया जिनके के कब्जे से अवैध असला एक मोबाइल व नगदी भी बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में कई घटनाओं का भी खुलासा किया है यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने दी.

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply