You are here
Home > breaking news > किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किसान पदयात्रा निकाली

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किसान पदयात्रा निकाली

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किसान पदयात्रा निकाली

Share This:

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किसान पदयात्रा निकाली यह पदयात्रा दो दिवसीय थी। जो कि हसनापुर से चलकर पहले मवाना और मुबारक से सीधी मेरठ पहुंची। मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर चौधरी चरण सिंह पार्क में यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा । गौरतलब है कि किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी अब मैदान में आ गई है। जहां समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने किसान पदयात्रा का ऐलान किया था यह यात्रा मेरठ की ऐतिहासिक धरती हसनापुर से चलकर पहले छोटा मवाना पहुंची। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह छोटा मवाना से चलकर यह यात्रा शाम मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर जा पहुंची। इस यात्रा में 300 से अधिक ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में किसान व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

इस यात्रा के समापन के दौरान संभल की पार्टी के कद्दावर नेता नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद और मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे। दोनों ही नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सत्ता में आई थी तब उन्होंने किसानों के लिए काफी आश्वासन देकर वादे किए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार है एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई और आज किसान त्राहि त्राहि है। किसानों की हालत काफी खस्ता हो गई है लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर न केवल गंभीर आरोप लगाए बल्कि 2019 में भाजपा को उखाड़ फेंकने की भी बात कही उधर अतुल प्रधान इस रैली के माध्यम से खुद की राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं । उन्होंने रैली का आयोजन मेरठ से दिल्ली के लिए किया था लेकिन अपने पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर इस रैली को केवल मेरठ में ही समाप्त कर दिया आपको यह भी बता दें कि किसानों ने इससे पहले भी उत्तराखंड से दिल्ली के लिए पद यात्रा की थी जिसमें 9 सूत्रीय मांगों में से सरकार ने 7 सूत्रीय मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मांग पूरी नहीं की गई जिसके बाद आप समाजवादी पार्टी किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर 2019 की गोली चला रही है। वह बात अलग है 2019 में समाजवादी पार्टी दूसरी पार्टियों से एलाइंस करेंगी लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दबदबा बनाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गई है। लेकिन इस तरह के प्रदर्शन से समाज में क्या मैसेज जाएगा और सरकार कितनी मांगों पर विचार करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

प्रदीप शर्मा
मेरठ- Hind news tv

Leave a Reply

Top