You are here
Home > breaking news > अमृतसर रेलहादसे में गाजीपुर के चाचा भतीजे भी मारे गए

अमृतसर रेलहादसे में गाजीपुर के चाचा भतीजे भी मारे गए

अमृतसर रेलहादसे में गाजीपुर के चाचा भतीजे भी मारे गए

Share This:

अमृतसर रेलहादसे में मरने वालों में दो गाजीपुर के भी थे।करीमुद्दीपुर थाना क्षेत्र के बगेंद गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा (22)पुत्र शिवकुमार कुशवाहा व भतीजे सार्थक कुशवाहा(3)वर्ष पुत्र रामविलाश कुशवाहा की अमृतसर रेल हादसे मे मौत हो गयी है,वही  काजल 7वर्ष पुत्री रामविलाश घायल हो गयी है, उसका वही चिकित्सालय मे ईलाज चल रहा है परिवारिक सुत्रो के मुताविक काजल पुरी रात बेहोस थी सुबह उसको होश आया है अब धीरे धीरे बोल रही है।प्राप्त सुचना के अनुसार शुक्रवार की शाम को प्रदीप अपने भतीजे सार्थक और भतीजी काजल को लेकर अपने रूम से सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक के बगल मे विजय दशमी का मेला दिखाने गया था रावण दहन के दौरान जालंधर एक्सप्रेस की चपेट मे आ गया जिसमे प्रदीप और भतीजे सार्थक की रेल के चपेट मे आ जाने से मौत हो गयी वही भतीजी काजल घायल हो गयी।प्रदीप और सार्थक का अमृत सर मे दाह संस्कार हो गया है।इस बात को लेकर पुरे गांव मे हहाकार मच गया है जो जहा था वही से दोडकर शिवकुमार और उसके परिवार को ढाढस बधाने पहुच गये।शिवकुमार के दो पुत्र रामविलाश और प्रदीप कुशबाहा है  अभी प्रदीप की शादी नही हुई है।प्रदीप की मां दुलरिया देबी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

सुनिल गिरी गाजीपुर
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top