You are here
Home > breaking news > पुलिस पर पब्लिक की पिटाई करने के लगे आरोप

पुलिस पर पब्लिक की पिटाई करने के लगे आरोप

पुलिस पर पब्लिक की पिटाई करने के लगे आरोप

Share This:

मेरठ में एक बार फिर पुलिस पर पब्लिक की पिटाई करने के आरोप लगे हैं पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया था लेकिन हंगामा कर रहे लोग तो फरार हो गए जबकि आम राहगीर पुलिस की लाठी बाजी में चपेट में आ गए बूझूब सहित उसके बेटे को बुरी तरह से लाठियों से पीटा गया है जबकि मॉल का एक सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हुआ है आरोप है पुलिस ने आरोपियों को तो छोड़ दिया जबकि राहगीरों की जमकर धुनाई कर दी मामला मेडिकल क्षेत्र के पीवीएस चौकी का है।

दरअसल एक लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था और यह विवाद गढ़ रोड से थाना मेडिकल क्षेत्र की पीवीएस चौकी तक पहुंच गया। चौकी पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और जय भीम के नारे लगाने लगे उसी दौरान कई गाड़ियों में भरकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नारे लगाने वाले लोगों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठियां भंजना शुरू कर दिया लाठी चलते ही हंगामा करने वाले लोग तो खिसक गए जबकि अपने वाहनों से आ रहे राहगीर पुलिस की लाठी बाजी के चपेट में आ गए एक बुजुर्ग घायल हो गया। जबकि उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई हैं। साथ ही मॉल के सिक्योरिटी गार्ड के भी लटिया पड़ी है ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस जिन की रक्षा और सुरक्षा के लिए है अगर उनपर ही लाठियां भांज आएगी तो कैसे चलेगा ।आरोपी फरार हो गए और राहगीर पिट गए हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी खत्म कर दी चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस ने निकाला आरोप योगी शिनाख्त करने की भी कोशिश नहीं की गई जबकि आम जनमानस बुरी तरह से पिट गया।

Leave a Reply

Top