हो सकता है कि आपने जिस यूजर से मैसेज डिलीट किया हैए उसका फोन बंद हो। ऐसे में यूजर के पास से मैसेज डिलीट नहीं होगा। सोशल मीडिया का सबसे दमदार चैंटिग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही अपने फीचर में नये बदलाव लाने वाला है। यानी व्हाट्सएप अब पूरी तरह अपडेट होने जा रहा है। इसी अपटेड वर्जन में चौंकाने वाली बात ये है कि अगर आप किसी को भी मैसेज भेज रहे हो और बाद में उसको डिलीट करना चाहते हो तो अब ये मुमकिन नही हो पाएंगा। साथ ही इसके की यूजर को आपके वापस लिए गए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकेंड तक नही मिलती है तो ये मैसेज डिलीट नही हो पाएंगें। व्हाट्एसप पर अगर यूजर से मैसेज डिलीट करने की कोशिश करेंगा तो उसका स्मार्टफोन ही बंद हो जाएगा। ऐसे में यूजर के पास से मैसेज डिलीट नही हो पाएगा।
व्हाट्सएप के फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। WABetaInfo के मुताबिक कंपनी ने ये कदम उन यूजर्स के कारण उठाया है, जो रिवोक मैसेज का गलत फायदा उठाकर हफ्तो, महीने और सालों पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करते हैं। इसके अलावा बात करें तो व्हाट्सएप 5 नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है, इसमें Swipe to Reply, WhatsApp ads for Status, WhatsApp स्टीकर पैक, और WhatsApp inline image जैसे फीचर मौजूद हैं.