मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित पाकीजा मॉल में कल सोमवार को देर रात भीषण आग लग गई है। आग में झुलस कर तकरीबन सात लोग बुरी तरह घायल हो गए है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाडियों तुंरत मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। बताया जा रहा है मॉल में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात मॉल में जिस समय आग लगी उस वक्त मॉल में सात कर्मचारी ही मौजूद थे। सबसे ज्यादा जो नुकसान बताया जा रहा है वह सात मंजिला इमारत में हुआ। वहीं जब चौथी मंजिल पर आग लगी तो मजदूर तीसरी मंजिल पर मौजूद थे। आग जब काफी हद तक बढ़ गई तो सभी कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ मजदूर घायल भी हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जख्मी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। उधर, ठाणे के डोंबिवली में भी सोमवार देर रात एक रबड़ कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यहां भी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।