पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर को जानलेवा बीमारी होने की खबर है। जिसके चलते वह बेड रेस्ट पर है। यह जानकारी भारतीय खूफिया एजेंसी के अधिकारियों ने दी है। उसने अपने संगठन से संबंधित जिम्मेदारियों को अपने छोटे भाईयों रौफ असगर और अथर इब्राहिम के बीच बांट दिया है, और भारत व अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। पहचान न बताने की शर्त पर खुफिया विभाग के अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय अजहर को रीढ़ की हड्डी और किडनी में दिक्कत है।
अजहर रावलपिंडी के कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में इसका इलाज करवा रहे थे, लेकिन पिछले क़रीब डेढ़ साल से वो बिस्तर पर ही है। भारतीय राजनयिकों का कहना है कि अजहर की बीमारी की पुष्टि तो नहीं की जा सकती। लेकिन आतंकवादी नेता जिसका नाम संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी (भारत द्वारा प्रायोजित एक कदम) के रूप में नामित किया गया था, वह बीमार है। 1999 में भारत सरकार ने मसूद अजहर को इंडियन एयरलाइंस ( IC-814) की अगवा फ्लाइट के यात्रियों के बदले रिहा किया था। इस हाईजैकिंग में तत्कालीन तालिबान, अलकायदा चीफ और आईएसआई ने भी साथ दिया था।