You are here
Home > breaking news > ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारियां दुश्मन को पहुंचाने वाला DRDO इंजीनियर गिरफ्तार

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारियां दुश्मन को पहुंचाने वाला DRDO इंजीनियर गिरफ्तार

ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट की जानकारियां दुश्मन को पहुंचाने वाला DRDO इंजीनियर गिरफ्तार

Share This:

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने जासूसी के आरोप में सोमवार को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) के सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से अहम तकनीकी जानकारियां चोरी कर अमेरिका और पाकिस्तान में हैंडलर्स तक पहुंचाईं।गिरफ्तार इंजीनियर पाकिस्तान खुफिया एंजेसी (ISI) का एजेंट बताया जा रहा है. आईजी (एटीएस) असीम अरुण ने कहा कि आरोपी के कम्प्यूटर में कई संवेदनशील जानकारियां मौजूद थीं।

हमें उसके एक पाकिस्तानी से फेसबुक पर चैटिंग के सबूत मिले हैं। अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इंजीनियर निशांत अग्रवाल अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक महिला एजेंट के जाल में फंसा था।इसलिए इसे हनीट्रैप से जोड़कर देखा जा रहा है. महिला हैंडलर उसे दिल्ली से ऑपरेट कर रही थी।फिलहाल वो महिला कौन है और वो कब से निशांत के संपर्क में थी, इस बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी निशांत अग्रवाल डीआरडीओ के ब्रह्मोस एयरोस्पेस में चार साल से सीनियर सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वह हाइड्रोलिक-न्यूमेटिक्स और वारहेड इंटीग्रेशन (प्रोडक्शन डिपार्टमेंट) के 40 लोगों की टीम को लीड करता है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने मिसाइल से जुड़ी कौन-कौन सी सूचनाएं लीक की है। इससे पहले रविवार रात को कानपुर से एक महिला को पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Top