You are here
Home > breaking news > पुलिस विभाग में 10 अक्टूबर को फिर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी, वॉट्सऐप पर मेसेज वायरल

पुलिस विभाग में 10 अक्टूबर को फिर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी, वॉट्सऐप पर मेसेज वायरल

पुलिस विभाग में 10 अक्टूबर को फिर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी, वॉट्सऐप पर मेसेज वायरल

Share This:

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 10 अक्टूबर को एक बार फिर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए वॉट्सऐप पर एक मेसेज वायरल हुआ है, जिसमें अपील की गई है कि 10 को पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे।

वॉट्सऐप पर मेसेज वायरल होने के बाद एक लैटर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय का वायरल हुआ है जिसमे एसपी इंटेलिजेंस मेरठ की तरफ से नो जिलों के मंडलाधिकारियों को अलर्ट करते हुए उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। एसपी इंटेलिजेंस मेरठ आर. पी. पांडेय ने इस वॉट्सऐप मेसेज के जानकारी में आने के बाद सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद के मंडलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि इस बारे में गोपनीय रूप से सूचनाएं जुटाएं और मुख्यालय और एसपी कार्यालय को जानकारी दें।
वही ज़ोन के प्रमुख द्वारा संज्ञान लेते हुए बताया की अभी तक एसी कोई घटना ज़ोन में सामने नहि आयी है लेकिन यदि कोई भी पुलिस कर्मी कोई अनुशासन हीनता की बात करता है या अनुशासन तोड़ता है तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Top