You are here
Home > breaking news > मेरठ छोटे एयरक्राफ्ट से ज्वलनशील पदार्थ एक मकान और कार पर गिरा,कार और मकान में लगी आग

मेरठ छोटे एयरक्राफ्ट से ज्वलनशील पदार्थ एक मकान और कार पर गिरा,कार और मकान में लगी आग

मेरठ छोटे एयरक्राफ्ट से ज्वलनशील पदार्थ एक मकान और कार पर गिरा,कार और मेरठ छोटे एयरक्राफ्ट से ज्वलनशील पदार्थ एक मकान और कार पर गिरा,कार और मकान में लगी आगमकान में लगी आग

Share This:

मेरठ: में किठौर के माछरा में सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली घटना हुई। एक छोटे एयरक्राफ्ट से कोई ज्वलनशील पदार्थ माछरा गांव के बीचोबीच एक मकान और कार पर गिरा। इसके बाद धमाके के साथ नीली रोशनी निकली और आग लग गई। इस दौरान कस्बे में भगदड़ का माहौल हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। जहाज कहां गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

माछरा गांव में एक छोटा एयरक्राफ्ट गांव के मकानों से कुछ ही ऊंचाई पर उड़ते हुए गुजरा था। एयरक्राफ्ट से नीले रंग की चिंगारियां निकल रही थीं। इस दौरान गांव के लोगों में सनसनी फैल गई कि ये एयरक्राफ्ट इतनी नीचे कैसे उड़ रहा है। इसी दौरान एयरक्राफ्ट से कोई ज्वलनशील पदार्थ नरेश के मकान पर गिरा। उनके टीनशेड पर रखे सामान और बाहर खड़ी एक एसेंट कार में धमाके और नीली रोशनी के साथ आग लग गई। वहां पशु भी बंधे हुए थे। कुछ पदार्थ बराबर में ही शेखर के मकान पर भी गिरा, लेकिन वहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आग लगी तो मोहल्ले में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई और नरेश के घर में बंधे हुए मवेशियों को बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि आग से दुर्गंध सी आ रही थी और आग की लपटें नीले रंग की ही निकल रही थीं।

एयरक्राफ्ट किसका था और इससे क्या गिरा, इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी। सूचना के बाद एसपी देहात राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कुछ नमूने उठाए गए। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई और घटनास्थल के फोटो भी लिए गए। इसके बाद पूरी रिपोर्ट आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि एयरक्राफ्ट के बारे में पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Top