उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या और उसके बाद सिपाही के समर्थन में पुलिसकर्मियों के लामबंद होने को लेकर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी सिपाही के समर्थन में पुलिसकर्मी लामबंद होकर चंदा इकठ्ठा कर रहे है इस पर आला आधिकारी चुप क्यों हैं।
सिपाही प्रशांत द्वारा एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या में सिर्फ सिपाहियों पर कारवाई को लेकर लामबंद हुए पुलिसकर्मियों का कहना है कि इसमें जिस तरह से इन पर कारवाई हुई है वो गलत है। इन सिपाहियों पर एकतरफा कारवाई को लेकर विरोध कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा 6 अक्टूबर को इलाहाबाद में मींटिग बुलाई गई है। इस पर कल्पना तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाहियों का समर्थन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को धमकी दी जा रही, आखिर पुलिस के इन लोगों पर नकेल क्यों नहीं कस रहे हैं?
वहीं यूपी पुलिस के डीजीपी ने कहा कि उन्हें उनके सिपाहियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने अपने सिपाहियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो कोई हड़ताल नहीं करेंगे। गौरतलब हो कि यूपी पुलिस के सिपाहियों का मानना है कि वारदात में एकतरफा कार्रवाई की गई है। इस हत्याकांड मे सिर्फ सिपाहियों पर ही एक्शन लिया गया, जबकि बड़े अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सिपाही ने गोली क्यों मारी इसकी भी जांच नहीं की गई।