You are here
Home > slider > उत्तर प्रदेश पुलिस को तलाश है उन नौजवानों की जो शाकाहारी हो, नशा न करते हो, सिगरेट न पिते हो

उत्तर प्रदेश पुलिस को तलाश है उन नौजवानों की जो शाकाहारी हो, नशा न करते हो, सिगरेट न पिते हो

Share This:

उत्तर प्रदेश पुलिस कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन पुलिस कर्मियों की तलाश कर रही है जो शाकाहारी हो, नशा न करते हो, सिगरेट न पिते हों। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विज्ञापन दिया है जिसमें लिखा गया है,“हमें युवा, ऊर्जावान, शाकाहारी, नशा न करने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी लोग चाहिए।”

दरअसल, साल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अगले साल 15 जनवरी से कुंभ मेले का आयोजन होगा।  प्रदेश की सरकार इसे मेले के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से जुटी है। वहीं पुलिस द्वार इस प्रकार का विज्ञापन दिए जाने के पीछे का कारण मेले में आने वाले साधु, संतों, श्रद्धालुओं व अन्य लोगों की धार्मिक भावनाएं है।

साथ ही कुंभ में ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चरित्र प्रमाण पत्र का क्लियरेंस भी हासिल करना पड़ेगा। साथ ही कुंभ मेला प्रशासन उन लोगों को ड्यूटी में लगा रहा है जो इलाहाबाद के स्थानीय निवासी न हो। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की भर्ती इसी साल अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे।

इस बाबत एसएसपी (कुंभ) केपी सिंह ने बताया कि, “हमने बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के एसएसपी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें मेला ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के सत्यापन कराने की बात भी शामिल है। यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि वे मृदुभाषी और शाकाहारी होने के साथ किसी प्रकार का नशा न करते हों।”

Leave a Reply

Top