You are here
Home > breaking news > सिक्किम के पाक्योंग में राज्य के पहले एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

सिक्किम के पाक्योंग में राज्य के पहले एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

आज सिक्किम के पाक्योंग में राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Share This:

गंगटोक: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिक्किम के पाक्योंग में राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी इसके लिए रविवार शाम ही गंगटोक पहुंच गए।  रविवार को सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया। यह एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर है। इसलिए रणनीतिक दृष्टि से इस एयरपोर्ट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इस हवाईअड्डे का निर्माण 620 करोड़ रुपए की लागत से किया है। मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक अन्य पट्टी के निर्माण के बाद भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रकार के विमान उतार सकेगी।  अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है।  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि सिक्किम को बने 40 साल हो गए, लेकिन राज्य को दुनिया के हवाई नक्शे पर अब जगह मिलेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई की इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां से यात्री विमान के अलावा वायुसेना के विमान भी उड़ान भर सकेंगे। सिक्किम पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने वहां से कई तस्वीरें भी पोस्ट की।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि आप देश में जहां भी जाएं तो वहां की खूबसूरती के बारे में लोगों को बताएं।  इसके लिए #IncredibleIndia का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें कि साल 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा होगा।  यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है।

Leave a Reply