You are here
Home > slider > ‘आयुष्मान भारत योजना नियमों पर आधारित न होकर सिद्धांतों पर आधारित है’

‘आयुष्मान भारत योजना नियमों पर आधारित न होकर सिद्धांतों पर आधारित है’

Share This:

गाजीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य की बहुआयामी योजना का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रांची से किया जा रहा है। यह एक ऐसी योजना जो नियम पर आधारित न होकर सिद्धांतों पर आधारित है जिसमे कि अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको के पुरी आबादी के बराबर का हिस्सा और भारतीय की आबादी का लगभग 10 .74 लाख असुरक्षित पात्र परिवार जिसमे की लगभग 50 करोड लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। यह बाते आज भारत सरकार की सर्वजनाकांक्षा पर आधारित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” के शुभारंभ अवसर पर जिला चिकित्सालय गाजीपुर मे आयोजित एक समारोह मे जिले के सांसद केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मा मनोज सिंन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पूर्व मे कराये गये आर्थिक व सामाजिक गणना के आधार पर लागू किया जा रहा है। गाजीपुर जिले के लगभग एक लाख 86हजार 47लोगों को प्रथमतया इस योजना का लाभ मिल रहा है। तथा किसी अनियमितता व असावधानी बस छुटे गरीब परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिले इसकी  चिन्ता सरकार को है।इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।

हर जनपदों को मिलेगें अच्छे चिकित्सालय

मनोज सिन्हा ने कहा कि आकडे बताते है कि आज भी देश के अन्दर लगभग 69 फीसदी लोगों के लिए चिकित्सा सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। प्रधानमंत्री जी द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त इस व्यवस्था का लाभ समाज के उन परिवारों को मिले जिन्होंने अनेकों दुर्दशा झेली है चिकित्सा के अभाव मे परिजनो को खोया है, तथा पता नहीं कितने परिवार अनाथ हुए है। उन्होने कहा कि 14 अप्रैल 2018 को मिर्जापुर से वेलनेस सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने लोगों के चिकित्सा व्यवस्था हेतु किया है। इसके लिए सरकारी ही नहीं नीजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी चिन्हित किया जा रहा है सिर्फ अपने जनपद मे ही नहीं देश के किसी भी कोने मे अच्छे से अच्छे चिकित्सालय के सुविधा का लाभ लोगों को मिले उसका भी इंतजाम आज जारी किये जा रहे गोल्डेन कार्डों का लाभ लोगों को मिलेगा।

प्रदेश के  1 करोड 18 लाख परिवार को मिलेगा लाभ

मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उप्र के लगभग 1 करोड 18 लाख परिवार के लगभग 6 करोड लोगों को मुफ्त मे इलाज का आज से जारी योजना का लाभ मिलेगा। यह किसी देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस योजना मे चयनित परिवारों के आयु व संख्या का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए अनेक उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पिछले सवा चार, साढे चार साल मे जो भी नीतियां इस सरकार द्वारा बनायी गयी है निश्चित ही उसके केन्द्र बिंदु मे देश के गरीब लोग रहे है। दुनिया की सबसे बडी स्वास्थ्य रक्षा योजना को चालू करने का श्रेय अपने देश को व  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। देश के अमिर लोगों को छोडकर इसका लाभ 1300 प्रकार की बीमारियों मे बिना भटके  बिना असुविधा गरिबों को मिले इसकी व्यवस्था की गयी है ।

आयुष्मान भारत से मिलेगा रोजगार

मनोज सिन्हा ने विभोर मन से कहा आज का दिन बडे गर्व का दिन है देश के लगभग 50 करोड गरीब लोगों को चिकित्सा सुरक्षा का लाभ मिलने जा रहा है।आम लोगों की सरकार आम लोगों को लाभ पहुंचा रही है हम प्रधानमंत्री जी का जितना भी आभार प्रकट करेंगें वह कम ही होगा।यह एक ऐसी अकेली योजना है जिससे देश मे रोजगार के अन्य तमाम अवसर मिलेंगें तो व्यवसाय भी बढेगा।इलाज व चिकित्सा के साथ साथ देश का आर्थिक विकास दर भी बढेगा। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी हटाने के लिए विश्वास से कहते है कि देश का आर्थिक विकास दर को दहाई पार कराना होगा। और इस सरकार ने उसे 8 तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के लिए  सुबह शाम अस्पताल बदलने की समस्याओं से नीजात मिलेगी।इसके लिए हृदय से अभिनन्दन करता हूँ प्रधानमंत्री जी का।

जिलाधिकारी के बाला जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना के लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दो सरकारी चिकित्सालयों के अलावा 5 नीजी चिकित्सालयों से यह योजना शुरू कराई जा रही है ।तथा जल्द ही 15 और नीजी चिकित्सालयों को जोडा जाएगा। इस अवसर पर मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रांची से योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया जिसे अन्य लोगों के अलावा मा मंत्री मनोज सिन्हा ने भी तन्म्यता के साथ गम्भीरता से देखा ।तथा इस अवसर पर योजना के चयनित लोगों को केन्द्रीय मंत्री मा मनोज सिन्हा ने गोल्डेन कार्ड भी बांटा। योजना मे स्वयं के परिवार के पात्रता के हेतु 14555 डायल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनिल गिरी

Leave a Reply

Top