You are here
Home > slider > जालौन के कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटा वृद्ध माता-पिता का गला

जालौन के कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटा वृद्ध माता-पिता का गला

Share This:

जालौन में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। जहां उसमें अपने वृद्ध माता-पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को तब अंजाम दिया गया जब देर शाम को दोनों बकरियाँ चराकर घर लौट रहे थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद सनकी बेटे ने दोनों की लाशों को सड़क पर फेंक दिया और मौके से भाग गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को पता चली मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुये शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

खूनी वारदात को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडागांव में अंजाम दिया गया। इस गाँव के रहने वाले 55 वर्षीय रामलाल अपनी पत्नी कुसमा के साथ गाँव के बाहर अपने खेतों पर बकरियाँ चराने के लिये गये थे। देर शाम को जब दोनों लोग बकरियाँ लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में पहले से ही घाट लगाकर बैठे उसके बेटे जनक सिंह ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और अपने माता-पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने दोनों के शव सड़क पर फेंक दिये और इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब रात के समय गाँव के प्रधान बाहर से लौट रहे थे और उन्होने दो शव खून से लथपथ सड़क पर देखे तो सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद रात में पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी साथ ही दोनों शवो को कब्जे में लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस ने जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि हत्या उसके सनकी बेटे ने की और वह हत्या करने के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गाँव आया था।

इस मामले में जालौन एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी बेटे जनक सिंह का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सुबह जनक की  माता-पिता से कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर आरोपी बेटा उत्तेजित हो गया था और अपने माता-पिता की हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और  पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top