You are here
Home > slider > नेशनल एजेंडा फोरम में पीएम मोदी लोगों की पहली पसंद, राहुल गांधी रहे दूसरे पायदान पर

नेशनल एजेंडा फोरम में पीएम मोदी लोगों की पहली पसंद, राहुल गांधी रहे दूसरे पायदान पर

Share This:

भारतीय राजनीति के चाणक्य प्रशांत किशोर की कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) द्वारा नेशनल एजेंडा फोरम चलाया गया था, जिसका परिणाम अब आ चुका है। जिसमें देश के अधिकांश लोग मानते हैं कि राष्ट्र के मूल एजेंडे को आगे लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम है।

राष्ट्रीय एजेंडे फोरम के तहत समूह द्वारा किये गये सर्वेक्षण में जनता के समक्ष 923 नेताओं को नामित किया गया था, जिसमें 48 प्रतिशत के साथ मोदी अव्वल रहे। जबकि 11 फीसदी मतों को साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे स्थान पर तो वहीं 9.3 फीसदी समर्थन के साथ आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल तीसरे नंबर पर रहे।

इस सर्वे में लोगों ने देश के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं के मुद्दों में महिलाओं के सशक्तिकरण, कृषि संकट, आर्थिक समानता, छात्रों की समस्या, स्वास्थ्य और स्वच्छता, संप्रादायिक एकता और बुनियादी शिक्षा जैसे मुद्दे सुझाए जिसमें आगे आने वाली सरकार काम कर सके।

लोगों ने अपनी राय में सुर्खियों में रहने वाले फिल्म अभिनेता, अक्षय कुमार, आर्थिक जानकार रघुराम राजन, क्रिकेटर एमएस धोनी, योग गुरु रामदेव और पत्रकार रवीश कुमार जैसे लोगों के बारें में कहा कि इन्हें भी आगे बढ़कर राजनीति में आना चाहिए।

आइपैक में काम कर रहे देवेश सिंह ने बताया कि यह अभियान इस भावना से किया गया है, जिसमें यह देखा जाए कि देश में ऐसा कौन सा नेता है जो गांधी जी के 18 रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से देश में पूर्ण स्वाराज की स्थापना कर सकें, जिसमें देश की जनता ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है।

इस अभियान का मतलब आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी खास नेता कि लोकप्रियता को बढ़ावा देना नही है। यह सिर्फ गांधी जी के उस सपने को आगे बढ़ाता है जो पूर्ण स्वराज को हासिल कर सके।

Leave a Reply

Top