You are here
Home > slider > तेलंगाना के सीएम KCR ने दिया इस्तीफा, विधानसभा भंग करने की सिफारिश

तेलंगाना के सीएम KCR ने दिया इस्तीफा, विधानसभा भंग करने की सिफारिश

Share This:

आज तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेशर राव ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बलाई। इस बैठक में तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई ताकि तय समय से 5 महीने पहले यानि नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराया जा सके। आज केसीआर पार्टी कार्यालय में 02:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम केसीआर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल इएसएल नरसिम्हा से मुलाकात की।

सीएम केसीआर ने राज्यपाल को विधानसभा भंग करने संबंधित प्रस्ताव को सैंपा और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं इसके बाद राज्यपाल ने केसीआर को सरकार का केयरटेकर नियुक्त किया है। वहीं रास्ते में सीएम केसीआर को कुछ प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, ये प्रदर्शनकारी सीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि इनको नौकरियों में नियमित किया जाए।

वहीं विधानसभा भंग होने पर तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना के लोग खुश हैं कि उन्होंने एक निराशाजनक और निरंकुश शासन से छुटकारा पा लिया है।

Leave a Reply

Top