आज तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेशर राव ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बलाई। इस बैठक में तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई ताकि तय समय से 5 महीने पहले यानि नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराया जा सके। आज केसीआर पार्टी कार्यालय में 02:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम केसीआर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल इएसएल नरसिम्हा से मुलाकात की।
Hon’ble Chief Minister Sri K Chandrashekar Rao will address the media today (06-09-2018) 2.30 pm at Telangana Bhavan. pic.twitter.com/3eOr1e7mDc
— TRS Party (@trspartyonline) September 6, 2018
सीएम केसीआर ने राज्यपाल को विधानसभा भंग करने संबंधित प्रस्ताव को सैंपा और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं इसके बाद राज्यपाल ने केसीआर को सरकार का केयरटेकर नियुक्त किया है। वहीं रास्ते में सीएम केसीआर को कुछ प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, ये प्रदर्शनकारी सीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि इनको नौकरियों में नियमित किया जाए।
वहीं विधानसभा भंग होने पर तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना के लोग खुश हैं कि उन्होंने एक निराशाजनक और निरंकुश शासन से छुटकारा पा लिया है।