You are here
Home > slider > कोटेदारी व्यवस्था खत्म करने की खबर से बौखलाए राशन डीलर

कोटेदारी व्यवस्था खत्म करने की खबर से बौखलाए राशन डीलर

Share This:

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद जिले के कोटेदारों ने उत्तर प्रदेश कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह और प्रशासन के ख़िलाफ़ उचित दर विक्रेताओं की 6 माँगो के संबन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार तरीक़े से जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अन्तर्गत होम डिलेबरी का प्राविधान हैं जो लागू नहीं किया गया इसी तरह 6 और माँगे हैं। इस प्रदर्शन की नेतृत्व की अगुआई कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।

राशन विक्रेताओं की समस्याए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिस पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। और किसी मार्केटिंग गोदाम से शासनादेश के अनुसार अभी तक की निकासी नहीं दिलाई जा सकी हैं। और सभी गोदाम पर घटतौली चालू है। सभी तेल टंकियों पर पांच से सात लीटर प्रति ड्रम कम दिया जाता हैं। प्रतिमाह हजारों की घटतौली की जा रही हैं सरकार सिर्फ़ दुकानदारों पर कार्यवाही करती हैं। कोटेदारों का शोषण बन्द किया जाय। और अभी भी भुगतान एसडीएम महोदयों के भाड़े का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया हैं की कोटेदार अपना दूसरा व्यवसाय खोज ले ऐसे में कोटेदार क्या करे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top