You are here
Home > slider > कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरने से हुई 1 की मौत-20 से ज्यादा घायल, BJP ने मांगा ममता का इस्तीफा

कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरने से हुई 1 की मौत-20 से ज्यादा घायल, BJP ने मांगा ममता का इस्तीफा

Share This:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल, कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टुटू कर गिर गया, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और घटना पर दुख जताया। मोदी ने लिखा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं बीजेपी पार्टी के महासचिव राहुल सिन्हा ने इस हादसे के लिए सीएम ममता बनर्जी और पीडब्ल्यूडी मंत्री से इस्तीफा मांगा है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जाहिर किया। इस हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

Leave a Reply