You are here
Home > slider > करीब 60 फीसदी लोग डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से नाखुश, किया महाभियोग का समर्थन

करीब 60 फीसदी लोग डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से नाखुश, किया महाभियोग का समर्थन

Share This:

अमेरिका को विश्व का सबसे ताकतवर देश माना जाता है। वहीं यहां के सर्वोच्च् पद यानि राष्ट्रपति के पद पर पहुंचना अपने में खास स्थान रखता है। मोजूदा वक्त में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, लेकिन ट्रंप के लिए इस वक्त अच्छी खबर नहीं आ रही है।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से यहां के लगभग 60 प्रतिशत लोग ना खुश हैं। साथ ही इन लोगों ने ट्रंप के कामकाज को नामंजूर कर दिया है, वहीं इन लोगों में से लगभग आधे लोगों ने महाभियोग का समर्थन किया है। शुक्रवार को प्रकाशित ‘वाशिगंटन पोस्ट एबीसी न्यूज’ सर्वेक्षण के अनुसार केवल 30 प्रतिशत लोगों ने ही ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में किए गे कामकाज को स्वीकारा है।

वहीं बात अगर इससे पहले की करें तो अप्रैल में किए गए आखिरी पोस्ट एबीसी के सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में 40 प्रतिशत जबकि ट्रंप के खिलाफ 56 प्रतिश लोगों ने अपने विचार बताए थे। वहीं ये ताजा सर्वेक्षण 1003 वयस्कों ने भाग लिया। साथ ही ये सर्वेक्षण 26 अगस्त से लेकर 29 अगस्त के बीच किया गया है।

Leave a Reply

Top