You are here
Home > slider > 10 हजार लोगों ने दी अकाउंट्स की परिक्षा, कोई नहीं हुआ पास

10 हजार लोगों ने दी अकाउंट्स की परिक्षा, कोई नहीं हुआ पास

Share This:

गोवा सरकार ने लेखा विभाग में 80 पदों के भर्तियां निकाली थी जिसके लिए 10,815 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस परिक्षा में कोई भी पास नहीं हो पाया। गोवा सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ अकाउंट्स ने यह भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम मंगवार को आयोजित किए गए। गोवा सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ अकाउंट्स ने यह भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस परिक्षा में एक भी उम्मीदवार पास नहीं हुआ।

लेखा विभाग के निदेशक प्रकाश परेरिया ने कहा, ‘1 जनवरी, 2018 को अकाउंट्स पद के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा में कोई भी उम्मीदवार पास नहीं हो पाया है। किसी भी उम्मीदवार को उतने अंक भी नहीं आए हैं जितने परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक थे।’ परेरिया ने कहा, ‘परीक्षा अधिक मुश्किल नहीं थी और इसे सरकारी सेवा पदों के लिए आयोजित समान परीक्षाओं के स्तर का ही तैयार किया गया था। कोई भी उम्मीदवार पास होने के लिए आवश्यक अंक सुरक्षित नहीं कर पाया।’

आपको बता दें कि इन 80 पदों के लिए 10,815 उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के लिए चयन किया गया था। इन उम्मीदवारों में 43 पद सामान्य श्रेणी के लिए, 21 अन्य पिछड़े वर्गों के लिए, अनुसूचित जनजातियों के लिए 9, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे और अनुसूचित जाति के लिए 2 पद, जबकि 1 पद प्रत्येक पूर्व सैनिकों और खिलाड़ियों के लिए आरक्षित था।

Leave a Reply

Top