केरल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद हालत बेहद खराब हो गए। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाखों लोग बेघर हो गए। ऐसे में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों समेत तमाम संगठन मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं इसी कढ़ी में सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक भी केरल के लोगों की मदद के लिए आगे आया है।
केरल में राहत अभियान के लिए फेसबुक ने 2,50,000 डॉलर यानि 1.75 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। दिल्ली की गैर-लाभकारी संस्था गूंज के माध्यम से फेसबुक ये दान देगी। गूंज संस्था केरल के प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चला रही है। फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि ‘पिछले कुछ दिनों में समुदाय की शक्ति के साथ फेसबुक ने लाइव, क्रिएटिंग पेज, ज्वाइनिंग कम्यूनिटी और रेजिंग फंड्ज जैसे फीचर्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचने में मदद की है।’
साथ ही प्रवक्ता ने ये भी कहा कि ‘हमने जो कुछ भी किया है उसमें सबसे छोटी बात ये है कि हमारे ग्लोबल कम्यूनिटी ने गूंज फंड के लिए 2,50,000 डॉलर का योगदान दिया है।’ गौरतलब, है कि हर कोई अपने-अपने तरीकों से केरल को मदद पहुंचाने में लगा हुआ है। ऐसे में फेसबुक द्वारा की जा रही मदद भी काफी काम आ सकती है।